TNP DESK: संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के रीगन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक विमान लैंड करने के वक्त हेलीकॉप्टर से टकरा गया. एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को बंद कर दिया गया है.ताजा जानकारी के अनुसार हादसा कैसे हुआ. इसकी जांच चल रही है.
जानिए इस बड़े विमान दुर्घटना के बारे में विस्तार से
हाल के दिनों में यह एक बड़ा विमान हादसा है जिसमें 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. इधर एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है कि हेलीकॉप्टर से टकराने के बाद विमान में आग लग गई और वह आग के गोला में बदल गया.वह धू धू कर जलने लगा. यह विमान कंसास से आ रहा था. विमान में फंसे शवों को निकलने का प्रयास किया जा रहा है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार हवाई अड्डे से सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वॉशिंगटन डीसी के एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान सिकोस्काई एच-60 हेलीकॉप्टर विमान से टकरा गया. यह सेना का हेलीकॉप्टर था. इसके वीडियो में दिख रहा है कि दो चमकती हुई रोशनी हवा में टकराती हुई दिख रही है और फिर एक बड़ा गोला बन जाता है. हेलीकॉप्टर और विमान में सभी के मारे जाने की सूचना है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है.