पटना(PATNA):बक्सर शहर के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुलिस मुखबिरी के शक में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान किसी ने अचानक एसिड फेंक दिया.एसिड की चपेट में आने से चार युवक गंभीर रूप से झुलस गए.सभी घायलों को तत्काल बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
सिविल लाइन स्थित सोहनी पत्ती मोहल्ले में सतीश वर्मा की सोने-चांदी की दुकान है. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उनके दुकान के पास छापेमारी की थी. पुलिस को देखते ही आपराधिक तत्व भाग निकले. शक जताया जा रहा है कि उन्हें लगा कि दुकानदार ने ही पुलिस को मुखबिरी की.इसकी बात से नाराज़ होकर आपराधिक तत्व मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से गाली-गलौज की. इसकी सूचना दुकानदार ने पुलिस को दे दी। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना देना अपराधियों को नागवार गुज़रा.
दोपहर में हमला और एसिड अटैक
दोपहर में फिर से आपराधिक तत्व दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार व उसके परिवार से मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान अचानक किसी ने एसिड फेंक दिया, जिससे माहौल दहशत में बदल गया.एसिड की चपेट में आने से ये चार युवक घायल हो गए.बिट्टू रजक,माही वर्मा,आदित्य सिंह,राज चौहान चारों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया.अस्पताल में उनकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से जानकारी ली.थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था.मारपीट के दौरान किसी ने एसिड फेंका है. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस घटना से सिविल लाइन मोहल्ले में दहशत का माहौल है.लोग इतनी बड़ी वारदात दिनदहाड़े होने से हैरान है.
.jpg)