टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के कई हिस्सों से नकारात्मक खबरें आ रही हैं. ताजा मामला अफ्रीकी देश से आया है जहां नाइजीरिया में कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर नरसंहार कर दिया है. इस गोलीबारी में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिन पर गोलीबारी की गई है वे सभी चरवाहे थे. नाइजीरिया सरकार ने क्षेत्र में आपात स्थिति की घोषणा की है.
नाइजीरिया की घटना से बढ़ी चिंता
अभी तक हम लोग जानते थे कि अमेरिका में रह-रहकर अलग-अलग स्थानों पर खुलेआम गोलीबारी होती रही है. अमेरिका की जो वाइडन सरकार इसको लेकर काफी चिंतित है. खुलेआम हथियारों की बिक्री को एक बड़ा कारण माना जाता है. नाइजीरिया की घटना से यह चिंता बढ़ी है. बताया जा रहा है कि अफ्रीकी देश नाइजीरिया में भरे बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. मरने वालों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. नाइजीरिया की पुलिस हमलावरों की पहचान करने में लगी हुई है.ताजा जानकारी के अनुसार 2 लोगों को इस संबंध में पकड़ा भी गया है. कई देशों ने नाइजीरिया में हुए इस नरसंहार पर चिंता जताई है.