टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इराक की राजधानी बगदाद में बड़ा हादसा हुआ है. यह विस्फोट के रूप में हुआ है. स्टेडियम के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी प्रतीक्षारत है.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पूर्वी बगदाद के स्टेडियम के पास यह धमाका हुआ बताया जा रहा है कि स्टेडियम में खेल रहे लोग इसकी चपेट में आए हैं. पास ही में एक कैफे भी था वहां के लोग भी इसमें शामिल हैं.सूत्रों के अनुसार किसी विद्रोही संगठन का इस धमाके के पीछे हाथ हो सकता है.
बगदाद में बड़ा धमाका,11 लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ विस्फोट
Published at:30 Oct 2022 09:54 AM (IST)