रांची(RANCHI): भारतीय सेना में भर्ती की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. भारतीय सेना ने अग्निवीर के जरिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है. इसके बारे में शनिवार को रांची में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
भारतीय सेना ने JCOS/OR की भर्ती प्रक्रिया में कुछ एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी बदलावों की घोषणा की है. प्रथम चरण में सभी उम्मीदवार जिन्होंने JIA वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन किया है. उन्हें अब Online CEE यानि कि Online Common Entrance Exam से गुजरना होगा. दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को सम्बंधित Army Recruiting Offices (AROs) द्वारा तय किये गये स्थानों पर भर्ती रैली के लिये बुलाया जाएगा, जहां उनके Physical Fitness Tests aur Physical Measurement Tests होंगे. तीसरे और अंतिम चरण के तौर पर Selected Candidates को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
15 मार्च तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
JiA website पर Online रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खुला है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले की तरह ही है. उम्मीदवार अपने आधार कार्ड या 10 वीं कक्षा के प्रमाण पत्र (10 Class Certificate) का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लगातार Automation के द्वारा JIA Website को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिये Digilocker से जोड़ा गया है. Online Common Entrance Exam (CEE) पूरे भारत में 176 स्थानी पर आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों (Candidates) के पास पांच Exam Centre चुनने का विकल्प होगा और उन्हें उनमें से ही कोई एक Exam Centre Allot किया जायेगा.
500 रुपए होंगे परीक्षा शुल्क
Online CEE के लिये शुल्क (fee) 500 रू प्रति उम्मीदवार है. Exam fee का 50% सेना द्वारा वहन किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अंत में Candidates को Payment Portal की ओर Direct किया जायेगा. Candidates को Internet Banking, UPI/ BHIM अथवा सभी प्रमुख बैंको के Credit/ Debit Cards जैसे कि Maestro, Master Card, VISA or Rupay Cards का इस्तेमाल करके 250 रु बैंक द्वारा जारी अतिरिक्त शुल्क के साथ Payment करना होगा. Candidates को यह सलाह दी जाती है कि वे Online Transaction के लिये अपने Debit Card को Activate कर लें. एक Candidate को तभी Registered माना जायेगा जब उसका भुगतान सफल हो जायेगा और इस stage पर एक रोल नम्बर Generate होगा, जिसका उपयोग Recruitment Process के शेष सभी stages में किया जायेगा.
परीक्षा के दो हफ्ते पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
ऑनलाइन CEE में शामिल होने के लिये Admit Cards परीक्षा शुरू होने से 10-14 दिन पहले JIA Website पर उपलब्ध होंगे. Candidates के मोबाइल पर SMS के द्वारा या Registered ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना दी जायेगी. Admit Card पर Exam Centre का पूरा Address लिखा होगा. Online CEE एक Computer आधारित Exam है.