TNP DESK:-ओम बिरला लोकसभा के नए स्पीकर चुने गए है. लोकसभा स्पीकर में एनडीए गठबंधन के तरफ से ओम बिरला क नाम सामने रखा गया था , तो वही विपक्ष की तरफ से के. सुरेश का नाम सामने रखा गया था. ऐसे में ओम बिरला 18 वी लोकसभा के स्पीकर चुने गए, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम ने कहा की ओम बिरला जी ने 17 वी लोकसभा में बहुत ही उम्दा काम किया था, इस बार भी वे उसी कीर्तिमान के साथ काम करेंगे. इसके लिए मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ. आपको बताए की ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए है. इस बार भी उन्हें एक बाद दायित्व सौंपा गया है.
BIG BREAKING: ओम बिरला चुने गए नए लोकसभा स्पीकर
Published at:26 Jun 2024 11:38 AM (IST)
Tags:lok sabha speakernew lok sabha speaker namelok sabha new speakerlok sabha speaker electionlok sabha speaker newslok sabha speaker namelok sabha speaker name finalom birla lok sabha speaker2024 lok sabha speakerlok sabha speaker 2024lok sabha speaker electionslok sabha speaker announcelok sabha speaker powerslok sabha speaker election 2024nda vs india in lok sabha speaker electionlok sabha speaker 2024 kon hogathenewspostnewspost