रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें कुल 31 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. आज की कैबिनेट की बैठक में JPSC का अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को घटनोत्तर स्वीकृति, उच्च न्यायलय के आदेश पर 3 कर्मियों की सेवा नियमित, स्व. नागेंद्र सिन्हा एयर एंबुलेंस से ले जाने के व्यय की मंजूरी, ओरमांझी जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की प्रतिमा लगाने से संबंधित कई प्रस्ताव मंजूर किए गए. इसके साथ ही रांची में बनने वाले 5000 मेट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज के लिए 11 करोड़ 65 लाख 41000 की स्वीकृति दी गई. झारखंड में आंधी-तूफान और लू को आपदा घोषित किया गया. राज्य के अधीन जनजाति और आदिवासी टोला में बिजली के लिए 55.9 करोड़ की स्वीकृति दी गई.