टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के सुपुत्र अनिल एंटनी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. अनिल एंटनी ने ट्वीट करके अपना पक्ष रखा है. अनिल एंटनी ने कहा है कि साल 2002 में गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भारतीय संस्थाओं के लिए गलत है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी के इस कार्य को तरजीह देना देश की संप्रभुता को कमजोर करने जैसा है. अनिल एंटनी के इस कदम से कांग्रेस के अंदर भूचाल आ गया है.
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के सुपुत्र अनिल एंड टेनी केरल प्रदेश में कांग्रेसी की डिजिटल व्यवस्था को हेड कर रहे थे. मालूम हो कि केरल कांग्रेस के द्वारा गुजरात दंगों पर विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग किए जाने की योजना है. अनिल एंटनी इस निर्णय का विरोध कर रहे थे. अपने ट्वीट में अनिल एंटनी ने कहा है कि जो लोग ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर और ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव जैक स्ट्रॉ के विचारों का समर्थन कर रहे हैं, वे कहीं ना कहीं भारतीय संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वे इसका विरोध करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से लाख मत भिन्नता हो लेकिन देश हित में यह कदम गलत है. राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश की संप्रभुता को कम करना कहीं से भी उचित नहीं है. अनिल एंटनी के इस कदम से कांग्रेस के आला नेताओं के बीच चिंता देखी जा रही है.