टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- गुजरात के वडोदरा में गुरुवार के दिन बड़ा हादसा हो गया .स्कूली बच्चों से भरी एक नाव झील में पलट गई . जिसके चलते सात बच्चे समेत 9 लोगों की मौत. झील में डूबने वालों में दो शिक्षक भी थे. बताया जा रहा है कि 27 लोग नाव पर सवार थे.
सभी हरणी की मोटनाथ झील में नौका विहार कर रहे थे, तभी ही अचानक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक बच्चों को लाइफ जैकेट के बिना बिठाया गया था. इस घटना के बाद एकबार फिर गुजरात में ही करीब साल भर प हले हुई मोरबी झूलता पुल की दुर्घटना को यादे ताजा हो गयी.
नाव पलटने से सात बच्चे औऱ 2 टीचर की मौत की पुष्टि हुई है. मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. खबर लिखे जाने तक दस बच्चों को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल हुई है अभी तक जो जानकारी मिली है, नाव में करीब 27 लोग सवार थे. जिसमे 23 से 24 छात्र शामिल थे. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.
बड़ा हादसा ! गुजरात में स्कूली छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, सात बच्चों समेत 9 की मौत
Published at:18 Jan 2024 07:40 PM (IST)