टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल-2023 के लिए आज यानी शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे नीलामी से शुरू कर दी गई है. बता दें कि यह नीलामी कोच्चि के होटल ग्रेंड हयात में की जा रही है. इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा. वहीं, देखने वाली बात ये भी होगी कि क्या इस नीलामी में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकार्ड टूटता है या नहीं. दरअसल, इस मिनी ऑक्शन में सबकी निगाहे सैम कुरेन, बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों पर टिकी हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम क्रिस मॉरिस का है.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट
1. क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़ रुपये) :साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने का रिकार्ड दर्ज है. मॉरिस को साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. बता दें कि मॉरिस इस साल के आईपीएल का हिस्सा नही हैं.
2. युवराज सिंह (16 करोड़ रुपये): भारतीय टीम की पूर्व खिलाड़ी और शान युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं. युवी को दिल्ली की टीम ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. बता दें कि युवराज इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं है. इसके अलावा युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया है.
3. पैट कमिंस (5 करोड़ रुपये): आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाडियों की लिस्ट में तीसरा नाम पैट कमिंस का है. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में पैट का नाम दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी में सुमार है. कमिंस को साल 2020 में कोलकाता ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. हालांकि, कमिंस इस सीजन की नीलामी का पार्ट नहीं हैं.