टीएनपी डेस्क : एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू की संपत्ति झारखंड एटीएस जब्त करने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए एटीएस टीम झारखंड से नेपाल तक जुटाई संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. एटीएस पता लगा रही है कि गैंगस्टर ने किन-किन सफेदपोश के नाम से संपत्ति खरीद रखी है. उन संपत्तियों के मौजूदा मालिकों से पूछताछ होगी. सभी को नोटिस देकर बुलाया जाएगा. हालांकि एटीएस टीम ने अमन की रांची की कुछ संपत्तियों की जानकारी पहले ही जुटा ली है. उसके करीबियों से इसमें पूछताछ भी की है. एटीएस का कहना है कि उसके भाई आकाश से भी पूछताछ की जाएगी.
अपने करीबियों के नाम पर भी खरीदी संपत्ति
बताया गया है कि रांची में अमन साहू का एक अपार्टमेंट के अलावा व्यवसायिक इमारत भी है. झारखंड के कई जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ में भी उसकी संपत्ति है. उसने ये संपत्तियां अपने करीबियों के नाम पर खरीदी हैं.
एनकाउंटर में मारा गया अमन
आपको बता दें कि गैंगस्टर अमन साहू मंगलवार को मुठभेड़ में मारा गया. छत्तीसगढ़ से पुलिस अमन को लेकर रांची आ रही थी. इसी बीच पलामू में चैनपुर थाना क्षेत्र में अमन की गाड़ी पर बम से हमला किया गया. इस दौरान गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई. और इस बीच ही अमन साहू भागने की कोशिश करने लगा. हथियार छिन कर फायरिंग कर दी. जिसमें एक जवान भी घायल हुआ है. इस बीच पुलिस जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और गाड़ी से निकल कर भाग रहे अमन पर फायरिंग की गई. जिसमें अमन की मौके पर मौत हो गई.