TNP DESK- इंडियन आर्मी ने अग्रिवीर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 मार्च से शुरू हो चुकी है.वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 तक है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए पद के अनुसार 10वीं पास, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी के साथ 12वीं पास
आयु सीमा
अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, असिस्टेंट, ट्रेड्समैन भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए.
सोल्जर टेक्निकल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 17.5 से 23 वर्ष होनी चाहिए.
सिपाही फार्मा के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 25 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम, मेडिकल एग्जाम, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं
अब होम पेज पर दिए गए Apply लिंक पर क्लिक करें
फिर रजिस्ट्रेशन करें
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें
अब अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
मांगी गई डिटेल्स भरकर आवेदन शुल्क का भुगत करें और फॉर्म सब्मिट कर दे
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें