पटना(PATNA): बिहार के आईएएस के के पाठक का एक और वीडियो वायरल होने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष शशांक शेखर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा हम लोग पिछले कई दिनों से कह रहे हैं कि के के पाठक के दिमाग में ही गाली है, मानसिक अशुद्धि है. शुक्रवार को बिहार के सभी पदाधिकारियों ने 3 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी मानसिक सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना भी की थी. इस वीडियो को देखिए तो एकदम लगता है कि वह कह रहे हैं गाली दिए बिना यहां के लोग काम नहीं करते हैं. यह पूरी बिहारियों के प्रति गाली है. शशांक शेखर ने मांग किया इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाए. इनके ऊपर हम लोगों ने थाना में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई लेकिन कुछ कारणों की वजह से मामला दर्ज नहीं हो पाया हम लोग परसों फिर से प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे. हमें भरोसा है कि इन पर कार्यवाही होगी.
शुक्रवार को पाठक के मानसिक सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का रखा गया था मौन धारण
बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के के पाठक के गाली वाला वीडियो वायरल होने के बाद BASA आक्रमक मूड में है. गुरुवार को BASA के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था. इसके बाद शुक्रवार को BASA भवन में तमाम सदस्यों ने केके पाठक के मानसिक सद्बुद्धि के लिए 3 मिनट का मौन धारण किया. इस दौरान BASA के अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ऐसे अधिकारी बिपार्ड में कैसा प्रशिक्षण देते होंगे ये सोचने वाली बात है. बिपार्ड के द्वारा एक कनीय कर्मचारी के द्वारा केके पाठक के अलोक में माफी माँगी गई है, जिसको BASA नहीं मानती है. मुख्यमंत्री को ऐसे अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए. अगर हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तब प्रदर्शन जारी रहेगा. आगामी रविवार को BASA भूख हड़ताल करेगी.