टीएनपी डेस्क- भाजपा में बड़े नेताओं का शामिल होने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक राधिका खेड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उधर अभिनेता शेखर सुमन ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में दोनों भाजपा में शामिल हुए.
क्या कहा शेखर सुमन ने जानिए
हिंदी फिल्मों में अपनी अभिनय कला को सफलतापूर्वक दिखाने वाले टीवी शो के होस्ट शेखर सुमन भाजपा में शामिल हो गए. मालूम हो कि शेखर सुमन पटना से चुनाव भी लड़ चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था. शेखर सुमन ने कहा कि किसी ना किसी देवी प्रेरणा से वे आज भाजपा में शामिल हुए हैं. जिस प्रकार से अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद उनके साथ कांग्रेस के लोगों ने व्यवहार किया, उससे वे दुखी थे. उधर राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस में बेटियों का सम्मान नहीं है. उनके साथ जिस प्रकार का व्यवहार हुआ उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा आज देश को जरूरत है. एक ऐसे व्यक्ति की जिसके हाथ में देश की बागडोर सुरक्षित रहे.इसलिए आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा और कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी दायित्व देगी वह सफलतापूर्वक निभाने का प्रयास करेंगी. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख की मौजूदगी में दोनों ने भाजपा का दामन थामा.