टीएनपी डेस्क(TNP DESK)आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने कई बार समन भेजा है. वह पूछताछ के लिए ईडी के पास उपलब्ध नहीं हुए हैं. इधर आप नेताओं ने यह अंदेशा जाहिर किए हैं कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है.मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर अपनी यह अंदेशा व्यक्त किया है.
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने क्या नई रणनीति बनाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी की कार्रवाई को गैर कानूनी और विपक्ष को परेशान करने वाली कवायद बताते रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. इसलिए एक बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है.'मैं भी केजरीवाल' अभियान आज से शुरू हो रहा है जिसके तहत दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से पूछा जाएगा कि गिरफ्तारी की स्थिति में अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं.
केजरीवाल पर क्या है आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ईडी की नजर है. उनसे शराब घोटाला के विषय में पूछताछ की जानी है. इस मामले में पहले से ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद है.आम आदमी पार्टी के एक अन्य सांसद संजय सिंह भी जेल में बंद हैं.
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी फिलहाल गिरफ्तार नहीं करेगी.उन्हें चौथा समन जारी किया जाएगा.