टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम की तारीख 26 जनवरी है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 119 पदों को भरा जाएगा.
रिक्त पदों का विवरण
जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा)एनई-4 के पद के लिए- 73 पद
जूनियर असिस्टेंट (कार्यालय) एनई- 4 - 2 पद
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 25 पद
सीनियर असिस्टेंट (लेखा) - 19 पद
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
जूनियर असिस्टेंट (अग्निशमन सेवा) पद के लिए 10वीं के साथ तीन साल का मेकेनिकल या ऑटोमेबाइल या फायर में डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट होनी चाहिए. वहीं सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा होनी चाहिए. और सीनियर असिस्टेंट (लेखा) पद के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. अगर आप इं सभी जरूरी योजताओं में क्वालिफाइड हैं तो आप आवेदन भर सकते हैं.
आयु सीमा(Age Limit)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 20 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग(reserved category) के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
इं पदों पर भर्ती के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक उम्मीदवारों, और विकलांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.