टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- नीतीश कुमार की ताजपोशी बिना किसी अड़चन की हो गयी , 9वीं बार मुख्यमंत्री बनें और एनडीए के साथ हो लिए . फ्लोर टेस्ट में भी अपने विरोधियों को पछाड़ दिया. लेकिन, पलटू चाचा नीतीश के एकबार फिर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने न जाने कितनी तोहमते नीतीश पर पड़ी. कितने नाम और उपनाम से फिर नवाजा जाने लगा .
नीतीश को बम से उड़ाने की धमकी
लेकिन, इस बीएच एक युवक ने बौखलाकर नीतीश और विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी भी दे डाली . इस बदमाश ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को एक ऑडियो क्लिप भेजा, जिसमे उसने नीतीश और उनके विधायकों को जान से मारने की बात कही .
आरोपी ने धमकी भरा क्लिप डीजीपी को भेजा और बोला कि नीतीश को कहें कि वह भाजपा के साथ नहीं जाएं. नहीं तो उन्हें बम से उड़ा देंगे , वरना उन्हें बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई में पहले सन्हा दर्ज किया गया. इसके बाद फिर प्राथमिकी दर्ज की गई. इस मामले में एक व्यक्ति जिसका नाम सोनू पसवान है, उसकी गिरफ्तारी की गई है , जो बंगलुरु में बोरी सिलाई का काम करता है. उसका घर समस्तीपुर बताया जा रहा है.
धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
सोनू पासवान की गिरफ्तारी कर्नाटक के देवनगिरी जिले से की गई. उसका परिवार समस्तीपुर बिहार के दयानगर में रहता है. सोनू ने पुलिस को बताया कि धमकी यूट्यूब औऱ टीवी चैनलों में तख्त पलट की खबरों से विचलित होकर धमकी का मैसेज भेजा था. बार-बार तख्ता पलट से गरीबी, बेरोजगारी बढ़ रही थी और विकास बिहार में प्रभावित हो रहा था. इसलिए उसने क्लिप भेजा. उसके पास से वीडियो और ओडियो प्रसारित करने वाला मोबाइल और इल्केट्रानिक उपकरण जब्त किया गया है.
आपको बता दे 12 फरवरी को नीतीश कुमार ने बहुमत सिद्द किया था. उनके बीजपी के साथ एकबार फिर मिलने से काफी कोहराम मचा. आरजेडी को छोड़कर नीतीश कुमार एकबार फिर भाजपा के साथ आए. जबकि भाजपा को ही केन्द्र से बेदखल करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया था. जिसमे कांग्रेस सरीखी पार्टी भी शामिल थी. नीतीश ही इसके अगुवा बनें थे. लेकिन, बीच मझदार में ही छोड़ने से नतीश की काफी किरकिरी हुई . हालांकि, नीतीश ने कहा है कि अब वे कहीं नहीं जाएगे, एनडीए के साथ ही रहेंगे कि बात कही है.