☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

महाकुंभ के बीच यूपी में HMVP से एक महिला संक्रमित, डॉक्टर ने बताया ये वायरस कोरोना के ही तरह है या फिर उससे अलग

महाकुंभ के बीच यूपी में HMVP से एक महिला संक्रमित, डॉक्टर ने बताया ये वायरस कोरोना के ही तरह है या फिर उससे अलग

टीएनपी डेस्क: यूपी की राजधानी लखनऊ में भी HMPV वायरस ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को एचएमपीवी पीड़ित महिला को KGMU अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को बुधवार को बुख़ार था और साँस लेने में दिक़्क़त हो रही थी. इसके बाद महिला का ब्लड सैंपल टेस्ट के लिये भेजा गया. डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट में महिला एचएमपीवी पॉजिटिव आई है. महिला की उम्र 60 वर्ष है. 

13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला आयोजित होने वाला है, जहां लाखों श्रद्धालु एकत्रित होंगे. लेकिन इसी बीच जब यूपी में HMPV वायरस के केस सामने आए तो लोगों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले इस वायरस को लेकर बैठक की थी. उन्होंने इस बैठक में मौसमी बीमारी और HMPV जैसे वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने कहा था.

प्रिकोशन के तौर पर हर राज्य अपने स्तर से कर रहा तैयारी 

कॉविड-19 के बाद अगर किसी भी वायरस के फैलने की बात होती है तो लोगों में दहशत फैल जाता है. लेकिन इस बार आपको HMPV वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. पिछले साल 2024 के दिसंबर महीने में HMPV के मामले चीन में बढ़ने लगे. यहां के अस्पतालों की कुछ तस्वीरें भी खूब वायरल हुई. इसके बाद भारत में भी कुछ मामले पाए गए. केंद्र और राज्य सरकार अपने स्तर पर इस मामले से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है. जैसे जम्मू में स्पेशल आईसीयू वार्ड बनाए गए हैं, गुजरात के तीन शहरों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं, उत्तर प्रदेश का प्रयागराज भी हाई अलर्ट  पर है यानी कि हर राज्य अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है. 

HMPV  के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं 

डॉक्टर ने बताया कि यह वाइरस कोई नया वायरस नहीं है. इस वायरस की पहचान 2001 में हुई थी. यह वाइरस बहुत गंभीर लक्षण पैदा नहीं करता है. इसके सामान्य लक्षण के चलते इसके नियमित रूप से जांच नहीं की जाती है. रेस्पिरेटरी वाइरस या कोरोना वायरस की तरह इसकी टेस्टिंग नहीं होती है. टेस्टिंग ना होने की वजह से इस वायरस के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है.HMPV  के लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं. आमतौर पर हल्का बुखार, खांसी, जुकाम, नाक बंद होने जैसे लक्षण महसूस होते हैं. यह लक्षण सर्दियों में होने वाले खांसी जुकाम की तरह ही होते हैं. हालांकि छोटे बच्चे, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसका इन्फेक्शन गंभीर हो सकता है. इसमें कमजोरी इम्यूनिटी वाले, डायबिटीज, कैंसर और दूसरी बीमारियों के मरीज शामिल है. ऐसे लोगों में इन्फेक्शन गंभीर हो सकता है और कॉम्प्लिकेशंस का चांस बढ़ जाता है. ऐसा सभी तरह के वायरस के साथ होता है. 

जानिए HMPV कोरोना के ही तरह है या फिर उससे अलग

विहीन डॉक्टरों ने बताया कि HMPV कोरोना वायरस की तरह तेजी से नहीं फैलता है.  कोविड बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित करता था लेकिन एचएमपीवी इस तरह नहीं फैला और ना ही कभी फैलेगा.  दरअसल एचएमपीवी के प्रति लोगों में इम्यूनिटी विकसित हो चुकी है. जब कॉविड आया था तब किसी के शरीर में इम्यूनिटी नहीं थी. इसलिए वह तेजी से फैला रहा. लेकिन जब वैक्सीन आई तो शरीर में कोविड-19 के प्रति इम्यूनिटी विकसित हो गई. ऐसे में इंफेक्शन होने पर भी लोग इसकी टेस्टिंग नहीं करने लगे. इसलिए किसी को भी एचएमपीवी को लेकर भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड की तरह से यह वायरस नहीं फैलता है. WHO मुताबिक एचएमवी महामारी जैसी स्थिति पैदा नहीं करेगा.  

एचएमपीवी एक सीजनल वायरस

एचएमपीवी एक सीजनल वायरस है जो हर साल सर्दियों में खांसी, जुकाम, गले में खराश, बंद नाक और छींके जैसे हल्के लक्षण पैदा करता है. इसको लेकर किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. हालांकि एक बात समझना जरूरी है अगर इंफेक्शन है और तब छींकने और खाँसने से वायरस हो या बैक्टीरिया वह चारों ओर फैल जाता है. ऐसे में कुछ सावधानियां लोगों को बरतनी चाहिए जिससे हम अपने आसपास वायरस फैलने से रोक सकें.

 

 

Published at:09 Jan 2025 02:36 PM (IST)
Tags:UP NEWS लखनऊ में HMPV वायरस ने दी दस्तकhmpv outbreakchina respiratory illnesscovid-19 comparisonhuman metapneumovirus explainedwinter infection spikechina health newshmpv symptomscovid similaritiespneumonia monitoring chinahmpv updates 2025respiratory illness surgeglobal health alertshmpv preventionchina virus trendsMaha KumbhHMVP case in UPhealth news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.