- Trending
- Bihar News
पटना(PATNA): जिले के मनेर स्थित महावीर टोला गंगा घाट पर मवेशी का चारा लेकर जा रही नाव पलट गई. इस हादसे में 14 मजदूर डूब गए. हालांकि, 7 लोग किसी तरह से तैर कर अपनी-अपनी जान बचा ली लेकिन सात अन्य मजदूर गंगा नदी के तेज धारा में बह कर लापता हो गए हैं.
बता दें कि मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मचारी के मेघनाथ राय का नाव बालू लोडिंग कर सारण की ओर जा रही थी. नाव पर 14 मजदूर सवार थे. इसी बीच गंगा नदी में तेज धारा होने के कारण नाव गोता खाते हुए पलट कर डूब गई. नाव पर सभी सवार मजदूर गंगा नदी में डूबकर बहने लगे. हालांकि, किसी तरह से सात मजदूरों ने तैरकर अपनी-अपनी जान बचा ली. लेकिन 7 मजदूर गंगा नदी में बह कर लापता हो गए हैं, जिसमें ब्रह्मचारी पोखरा पर के सभी बताए जा रहे हैं.
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

