रांची(RANCHI):- हेमंत सरकार की नयी नियोजन नीति में 60:40 का अनुपात को लेकर झारखंड में युवाओं का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. इस बार इन युवाओं ने 60:40 नाय चलतो ट्रेंड कर हेमंत सरकार को निशाने पर लिया है. अब तक इन युवाओं के द्वारा ‘60_40_नाय_चलतो हैश टैग के साथ करीबन तीन लाख ट्विट किया जा चुका है. अभी यह हैश टैग ट्विटर पर दूसरे नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है.
60:40 भ्रम की स्थिति को दूर करने की मांग कर रहे हैं युवा
इस ट्विट के साथ ही युवा तरह तरह की मांग कर रहे हैं, उनकी कोशिश अपनी पीड़ा सरकार तक पहुंचाने की है, युवा सरकार से 60:40 भ्रम की स्थिति को दूर करने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल खबर यह है कि हेमंत सरकार अपनी नई नियोजन नीति में झारखंडी और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 60:40 का अनुपात तय करने का फैसला किया है. छात्रों की मांग है कि हम किसी भी कीमत पर झारखंड की 40 फीसदी नौकरियां बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को नहीं देंगे, यह झारखंड की युवाओं के कुठाराघात है. झारखंडी अधिकारों की हकमारी है.
युवाओं को मिल रहा है भाजपा का समर्थन
लेकिन खबर यह भी है कि इन युवाओं को भाजपा का भी समर्थन भी मिला है, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस ट्रेंड को शेयर करते हुए लिखा है, छात्रों का यह आक्रोश नियोजन नीति के नाम हेमंत सरकार की फ़र्ज़ी सर्वे की पोल खोलती है.अब भाजपा के कई नेता झारखंडी युवाओं की ललकार, गद्दी छोड़ो हेमंत सरकार को भी रिट्विट कर रहे हैं. इधर इन युवाओं के द्वारा कई मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं, जिसमें लिखा है इतना ट्वीट मारेंगे कि पूरा ट्विटर धुआं धुआं हो जायेगा.
अभी तक इस ट्वीट पर हेमंत सरकार और झामुमो की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि झारखंडी युवाओं में बढ़ते इस आक्रोश के मद्देनजर सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है, हालांकि सरकार ने पहले ही कह दिया है कि वह 13 मार्च को इस मुद्दे पर सरकार की पक्ष रखेगी, उसके बाद ही नियोजन की सारी बारीकियां सामने आयेगी.