रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट की बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में 29प्रस्ताव पर मुहर लगी है. सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सौगात की झड़ी हेमंत सोरेन ने लगाई है. सड़क,पुल पुलिया,कॉलेज,अस्पताल की सौगात दिया है. देखे तो हेमंत कैबिनेट की यह आखरी बैठक है. इसके बाद संभवत एक से दो दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. लेकिन इससे पहले कई बड़े निर्णय हेमंत सोरेन ने लिया है.
1. 1 कोल्हान प्रमंडल में नेटरहात विद्यालय के तर्ज पर स्कूल कर होगा निर्माण
2. २. अंगनबाड़ी भवन मानरेगा के तहत बनाने का प्रस्ताव
3. 2024-25 में ज्ञानदेय योजना के तहत संचालित विद्यालय में गणित और विज्ञान प्रयोगशाला
4. 4 झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम में परतातु एनर्जी लिमिटेड को बंद करने का प्रस्ताव
5. महिला बाल विकास विभाग: मंईयां योजना की राशी बड़ी, अब एक हजार के जगह 2500 रुपये बढ़ाने की स्वीकृति, दिसंबर से पैसा बढ़ कर मिलेगा
6. बिहार राज्य निगम कर्मियों के बकाया का भुगतान करने का प्रस्ताव
7. उच्च तकनीक शिक्षा : अनाथ और दिव्यंग बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बाल्मीकि छात्रवृति योजना लागू
8. 8.आठ जिला लोहरदगा,देवघर,पलामू,गुमला गिरीडीह दुमका हजारीबाग धनबाद और बोकारो में विज्ञानिक प्रदर्शनी के अधिष्ठापन के लिए 21 करोड़ स्वीकृति
9. 9 SPEMM अलसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित योजना को सत प्रतिशत राज्य सरकार पूरा करेगी.
10. 10 उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग: रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय और सभी अंगिकों की सेवा शिक्षक के रूप में होगी
11. गृह विभाग पुलिस संस्करण हेलिकोप्टर के लिए दो पायलेट,टेलनिशियन
12. 12 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 झारखंड के राजकीय विश्व विद्यालय में अदर स्नातक प्रोग्राम को लागू करने की स्वीकृति
13. 13 पारा शिक्षक और सहायक अध्यापक,संकुल संसाधन सेवी कस्तूरबा गांधी बालिका के शिक्षक और कर्मी को कर्मचारी निधि की स्वीकृति
14. 14 झारखंड राज्य के राजकीय विश्व विद्यालय में अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स लागू करने की स्वीकृति
15. 15 उच्चतर शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए झारखंड institutnal ranking के लिए 20 करोड़ की स्वीकृति
16. सिद्धू कान्हु विश्वविद्यालय के अंतर्गत ठाकुर गंगटी में विश्व विद्यालय
17. बहरगोड़ा में महिला विश्व विद्यालय की स्वीकृति
18. राजकीय विश्व विद्यालय में डुवल डिग्री प्रोग्राम शुरू करने की स्वीकृति
19. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में निर्गत में संसोधन
इंजीनियरिंग कोर्स के लिए डिप्लोमा के बाद भी यह कार्ड मिल सकेगा. अब झारखंड के स्कूल से पास होना जरूरी नहीं बस स्थानीय का प्रमाण पत्र जरूरी
20. रिन पास में निदेशक की नियुक्ति नियम वाली साँसोधन
21. राजयकीय पॉलिटेकनिक पोटका के लिए 136 करोड़ स्वीकृति
22. असम राज्य में झारखंड के मूल निवासी चाय बागान में काम करने गए थे. अंग्रेज के समय 70 लाख के करीब गए थे जिसमें झारखंड के 15 लाख के करीब है. ऐसे लोगों को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया है. अब इनके लाभ के लिए झारखंड सरकार ने प्रस्ताव लाया है. सर्व दलीय प्रतिनिधिमंडल असम का दौरा कर उनके लाभ की योजना झारखंड सरकार बनाएगी