‘द कश्मीर फाइल्स’ ही कश्मीरी पंडितों की हत्या का मुख्य कारण ! फारुख अब्दुल्ला ने दिया बयान


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में देश में नफरत को जन्म दे रही हैं और इसे रोका जाना चाहिए. उनका ये बयान हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद आया है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले फारुख अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाने के लिए हमने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. बैठक में मैंने उनसे कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने देश में नफरत पैदा की है. क्या ये संभव है कि एक मुसलमान ने एक हिंदू को मार डाला, उसका खून चावल में डाल दिया और उसकी पत्नी से इसे खाने के लिए कहा? ऐसी चीजें [फिल्में] बंद होनी चाहिए. नफरत फैलाने वाले माध्यम को रोका जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल कश्मीर में मुस्लिम युवाओं में गुस्से को जन्म दे रहा है.
4+