टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मेडिकल को झूठा साबित करती, बहुत ही हैरान करनेवाली खबर सामने आई है. जहां 14 दिन का नवजात बच्चा प्रेग्नेंट हो गया. इस पर यकीन करना किसी भी सामान्य मनुष्य के लिए काफी मुश्किल है. लेकिन ये बात सच है. वाराणसी के हिन्दु काशी विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल के सात डॉक्टरों की टीम ने सोमवार 10 अप्रैल को 14 दिन के नवजात बच्चे के पेट से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन कर तीन भ्रूण को बाहर निकाला.
सीटी स्कैन से हुआ नवजात के पेट में 3 भ्रूण होने का खुलासा
ऑपरेशन करनेवाले डॉक्टरों ने बताया कि जन्म के समय नवजात का वजन 3 किलो 300 ग्राम था. लेकिन ऑपरेशन के बाद उसका वजन घटकर 2 किलो 800 ग्राम हो गया. डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि मऊ के एक दंपत्ति अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर (BHU) आये थे. बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसको भर्ती किया गया. जब उसका अल्ट्रासाउंड किया गया तो सभी के होश उड़ गये. क्योंकि बच्चे के पेट में तीन भ्रूण होने की जानकारी मिली. लेकिन डॉक्टर्स को इसपर यकीन नहीं हुआ. जिसके बाद सीटी स्कैन किया गया. तब उनको इसपर यकीन हुआ.
नवजात का कैसे हुआ गर्भधारण,जाने क्या है डॉक्टर की राय
वहीं इस पर जानकारी देते हुए BHU के चिकित्सकों ने बताया कि 5 लाख में 1 बच्चे को इस तरह की असाधारण समस्या होती है. जिसमे मां की प्रेग्नेंसी के समय ही भ्रूण गर्भ में पल रहे बच्चे में आ जाते हैं. लेकिन विकसित नहीं होते है. इस केस में बच्चे के पेट में तीन भ्रूण थे. जिसकी वजह से कई भीतरी अंग दबे हुए थे. इस वजह से ऑपरेशन करने में काफी परेशानी हुई. इस तरह का ऑपरेशन काफी मंहगा होता है. लेकिन BHU में इस बच्चे का ईलाज मुफ्त में किया गया. इस ऑपरेशन से परिजनों के साथ डॉक्टर्स भी काफी खुश हैं.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी