टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जहरीली शराब पीने से बिहार में कई लोगों की मौत हो गई. इस खबर से हम लोग वाकिफ हैं. ताजा मामला तमिलनाडु से आया है जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई. कई दर्जन लोग अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं.
दो लोग गिरफ्तार
ताजा जानकारी के अनुसार तमिलनाडु राज्य के 2 जिलों में जहरीली शराब पीने से मौत की खबर है. विल्लुपुरम और चैंगलपट्टू जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. 2 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इसके अलावा दोनों जिलों के चार पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है.
मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा
स्थानीय पुलिस के अनुसार जहरीली शराब पीने से 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके अलावा बीमार पड़े लोगों को इलाज कराने के लिए 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा हुई है. तमिलनाडु के अन्य जिलों में भी पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.