टीएनपी डेस्क: अगर आप बनारस से विशाखापत्तनम या फिर विशाखापत्तनम से बनारस जाने का प्लान कर रहे हैं तो फिर ये खबर जरूर पढ़ लें. क्योंकि, विशाखापत्तनम-बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस और बनारस-विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर बदलने वाले हैं. पूर्वी तटीय रेलवे ने दोनों ट्रेनों के नंबर को बदलने का फैसला किया है.
विशाखापत्तनम-बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 18311 से बदलकर 18523 कर दिया जाएगा. ऐसे में बनारस-विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 18312 से बदलकर 18524 कर दिया जाएगा. विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 2 मार्च से तो वहीं बनारस एक्सप्रेस 3 मार्च से नए नंबर के साथ परिचालन करेंगे.
बता दें कि, ये ट्रेनें डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, जपला, हैदरनगर, गढ़वा रोड, डालटनगंज, बरकाकाना, रांची, हटिया स्टेशन से होकर गुजरती है. ऐसे में यात्रा करने से पहले इन ट्रेन नंबरों पर जरूर ध्यान दे दें.