☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

झारखंड के इस टूरिस्ट स्पॉट के आगे मसूरी और शिमला भी है फेल, शाम होते-होते ऑरेंज हो जाती पूरी घाटी, देखना चाहते है स्वर्ग का नजारा तो दिसंबर में कर ले प्लान

झारखंड के इस टूरिस्ट स्पॉट के आगे मसूरी और शिमला भी है फेल, शाम होते-होते ऑरेंज हो जाती पूरी घाटी, देखना चाहते है स्वर्ग का नजारा तो दिसंबर में कर ले प्लान

TNP DESK-झारखंड को प्रकृति की ओर से एक विशेष उपहार मिला है यहां झरनें पहाड़ नदी और प्राकृतिक संसाधनों की भरमार है. वहीं झारखंड में पर्यटन की बात की जाए तो यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत जगह है. प्रकृति ने झारखंड को कई सौगात दी गई है. झारखंड में एक ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है जो मसूरी और शिमला से भी खूबसूरत माना जाता है, और वह है नेतरहाट.  नेतरहाट झारखंड का गौरव है और इसे छोटानागपुर की रानी कहा जाता है. यह जगह सनसेट और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. दिसंबर में यहां का नजारा और भी सुंदर हो जाता है, जब सूरज ढलने के साथ ही पूरी घाटी नारंगी रंग में रंग जाती है.

नेतरहाट झारखंड की राजधानी रांची से करीब 155 किलोमीटर दूर लातेहार जिले में स्थित है. अपनी खूबसूरत वादियों की वजह से इसे 'छोटानागपुर की रानी' ('Queen of Chotanagpur') का दर्जा भी दिया गया है. नेतरहाट को झारखंड का दिल (Heart Of Jharkhand) भी कहा जाता है, जहां हर तरफ अपार सुंदरता है. प्रकृति के बीच आप पक्षियों की चहचहाट भी सुन सकते हैं. यह हिल स्टेशन सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए भी मशहूर है. अगर आप शांति और सुकून चाहते हैं तो नेतरहाट उसके लिए एकदम सही है.

नेतरहाट में घूमने के लिए कुछ मशहूर जगहें

मंगोलिया प्वाइंट (Mongolia Point)

सबसे पहले बात करते हैं मंगोलिया प्वाइंट की... जिसकी वजह से नेतरहाट जाना जाता है या यूं कहें कि पूरी कहानी यहीं से शुरू होती है. मंगोलिया प्वाइंट (Mongolia Point) या मैगनोलिया प्वाइंट के नाम से मशहूर यह जगह पहाड़ों को निहारने और डूबते सूरज की खूबसूरती देखने के लिए जानी जाती है. कहा जाता है कि ब्रिटिश शासन (British Rule) के दौरान एक ब्रिटिश लड़की मैगनोलिया यहां आई थी. उसे यहां के एक स्थानीय लड़के से प्यार हो गया लेकिन समाज ने उसके प्यार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. फिर उसने इस पहाड़ी से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. तब से इस जगह का नाम मैगनोलिया पॉइंट (Mongolia Point) पड़ गया.

घाघरी झरना (Ghaghri Waterfall)

घाघरी झरना दरअसल दो झरने हैं. लोअर घाघरी (Lower Ghaghri) और अपर घाघरी (Upper Ghaghri) झरना. दोनों ही झरने बेहद खूबसूरत हैं. यहां के नज़ारें आपको कहीं खो जाने पर मजबूर कर देंगे. लोअर घाघरी झरना नेतरहाट से 10 किलोमीटर और अपर घाघरी झरना 4 किलोमीटर दूर है. झरने के आसपास इतने घने जंगल हैं कि सूरज की किरणें भी जमीन तक नहीं पहुंच पाती हैं. लोअर घाघरी झरना की तरह अपर घाघरी झरना भी बेहद खूबसूरत है. इसके आसपास कोई घना जंगल नहीं है. पिकनिक के लिए यह जगह एकदम सही है. अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ नेतरहाट आते हैं तो आपको यहां जरूर आना चाहिए. घाघरी झरना देखे बिना नेतरहाट की यात्रा अधूरी रहेगी.

नाशपाती उद्यान (Pear Garden)

नाशपाती उद्यान (Pear Garden) में आपको नेतरहाट की एक अलग ही खूबसूरती देखने को मिलेगी. जिसकी खूबसूरती देखकर आपका मन आनंद से भर जाएगा. यहां से जाने के बाद भी नाशपाती का यह खूबसूरत उद्यान आपके मन में बसा रहेगा. अक्सर लोग नेतरहाट आते हैं लेकिन इस जगह को देखना भूल जाते हैं. अगर आप नेतरहाट आते हैं तो इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें.

कोयल व्यू प्वाइंट (Koyal View Point)

कोयल व्यू प्वाइंट (Koyal View Point) नेतरहाट बस स्टैंड से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर देवदार के जंगलों के बीच स्थित एक जगह है. यहां पहाड़ों के पीछे से उगते सूरज की किरणें जब कोयल नदी (Koel River) की जलधारा पर पड़ती हैं तो एक खूबसूरत नजारा बनता है. आपको बता दें कि यहां से पांच किलोमीटर की दूरी पर कोयल नदी घाटी से नीचे बहती है.

शैले हाउस (Chalet House)

लाट साहब के बंगले के नाम से मशहूर शैले हाउस (Chalet House) लकड़ी की कला का एक अद्भुत उदाहरण है, शैले का शाब्दिक अर्थ लकड़ी से बनी इमारत है. इसका निर्माण वर्ष 1901 में हुआ था. बाद में जिला प्रशासन द्वारा इसका सौंदर्यीकरण कराया गया. लातेहार के उपायुक्त का कैम्प कार्यालय भी यहीं स्थित है.

पलामू डाक बंगला

यह एक ऐतिहासिक स्थल है जो नेतरहाट में स्थित है

स्विमिंग पूल

नेतरहाट में एक प्राचीन स्विमिंग पूल है जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है

नेतरहाट कैसे पहुंचें

नेतरहाट पहुंचने के लिए सड़क मार्ग सबसे अच्छा विकल्प है. आप रांची से बस या कैब बुक कर सकते हैं.

वहीं आप अपने निजी वाहन से भी नेतरहाट पहुंच सकते हैं. रांची से नेतरहाट की दूरी लगभग 165 किलोमीटर है.

नेतरहाट एक ऐसा टूरिस्ट स्पॉट है जो आपको प्रकृति की सुंदरता के करीब ले जाएगा.तो दिसंबर में नेतरहाट जाने का प्लान बनाएं और स्वर्ग का नजारा देखें.

Published at:09 Sep 2025 10:42 AM (IST)
Tags:Netarhat Tourist places Tourist place jharkhand Jharkhand tourism Jharkhand tourist placeNetarhat tourist place
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.