Techno Post: Reliance JIO ने अपना एक नया 4G फीचर फोन JioPhone Prima 2 लॉन्च कर दिया है. JioPhone Prima 2 साल 2023 में लॉन्च हुए JioPhone Prima सीरीज का अपग्रेडेड मॉडल है. Reliance कंपनी ने JioPhone Prima के मुकाबले JioPhone Prima 2 को शानदार डिज़ाइन के साथ कई सारे इनोवेशन के साथ लॉन्च किया है. Reliance JIO के इस नए फीचर फोन में ग्राहकों को कई तरह के नए फीचर्स का अनुभव मिलने वाला है. क्योंकि, JioPhone Prima 2 में ग्राहकों को अब वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, कंपनी ने JioPhone Prima 2 को शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया है. ग्राहकों को फोन की शानदार लेदर जैसी फिनिश काफी पसंद आने वाली है. जानते हैं JioPhone Prima 2 में शानदार डिजाइन के साथ और क्या खास है.
JioPhone Prima 2 के स्पेसिफिकेशन
- Reliance JIO ने JioPhone Prima 2 में LCD screen के साथ 2.4 इंच की Curved Display और कीपैड (keypad) दिया है.
- बाकी फीचर फोन्स के मुकाबले Reliance JIO ने JioPhone Prima2 में 2,000mAh की बड़ी और रिप्लेसेबल बैटरी दी है. यानी की यूजर्स इस बैटरी को बदल भी सकते हैं.
- JioPhone Prima 2 में कंपनी ने Qualcomm processor चिपसेट दिया है जो KaiOS 5.3 पर काम करेगा.
- JioPhone Prima 2 फोन में 512MB RAM और 4GB स्टोरेज दी गई है. जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी (Micro SD) कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
- इस फीचर फोन में सेल्फी और रियर कैमरे भी हैं, जो ग्राहकों को फोटो और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा देगा. वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि, यूजर्स इस फोन से बिना किसी वीडियो कॉलिंग एप्प के भी सीधे फेस टू फेस वीडियो कॉल कर सकते हैं.
- इस फोन में यूजर्स के मनोरंजन के लिए ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi सपोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. JIO का यह फोन हिंदी, इंग्लिश के साथ साथ 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.
ये दिए गए हैं फीचर्स
- इस फीचर फोन में यूजर्स को UPI पेमेंट करने की सुविधा भी मिलेगी. यानी की यूजर्स JioPay के जरिए स्कैन कर UPI पेमेंट्स कर पाएंगे.
- साथ ही इस फोन में यूजर्स के पास मनोरंजन के लिए JioTV, JioCinema और JioSaavn, Facebook और Youtube का ऑप्शन रहेगा.
- इसके अलावा JioChat जैसे फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट, वॉयस मैसेजिंग (Voice messaging) और फोटो-वीडियो शेयर कर सकते हैं.
फोन की कीमत
Reliance JIO ने JioPhone Prima 2 फीचर फोन को बस एक ही कलर ल्यूक्स ब्लू (Luxe Blue) में लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 2,799 रुपये है. ग्राहक इसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर खरीद सकते हैं.