देवघर(DEOGHAR):देवघर का प्रतिष्ठित डिवाइन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया . महोत्सव की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया . विद्यालय की सचिव ममता किरण ने श्री कृष्ण भजन गाया . भजन के बाद बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई . विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने "कृष्णा माखन चोर, मेरी जान राधा, छोटी छोटी गईया" जैसे राधा कृष्ण के गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया . छोटे बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का भी आयोजन किया गया ।कृष्ण और राधा के गेटअप में बच्चों ने ऐसा मनमोहक रैंप वॉक किया गया कि उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया . कार्यक्रम के अंत में सारे बच्चों व शिक्षकों ने ओपन डांडिया नृत्य में भाग लिया . जिसमें सभी एक साथ मिलकर नृत्य किया . विद्यालय की सचिव ममता किरण ने बच्चों व विद्यालय परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट ऋतुराज सिन्हा