☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. TNP Explainer

अगर करना चाहते हैं आगे की पढ़ाई तो घबराए नहीं, अब सरकार देगी गुरूजी क्रेडिट कार्ड,  जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

अगर करना चाहते हैं आगे की पढ़ाई तो घबराए नहीं, अब सरकार देगी गुरूजी क्रेडिट कार्ड,  जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

टीएनपी डेस्क: झारखंड में कई छात्र ऐसे हैं जिनके माता-पिता अधिक पैसे वाले नहीं हैं. ऐसे में अक्सर पैसों की कमी के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई मामलों में तो कुछ छात्र ऐसे हैं जिन्हें पैसों की तंगी के कारण अपनी पढ़ाई ही छोड़नी पड़ जाती है. लेकिन अब कोई भी छात्र पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगा. क्योंकि, ऐसे छात्रों की मदद अब झारखंड सरकार कर रही है. पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्रों को झारखंड सरकार पैसे दे रही है. जिससे कोई भी छात्र अब अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.

छात्रों के लिए सरकार चला रही गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना

दरअसल, झारखंड में हेमंत सरकार छात्रों की मदद के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है. जिसके जरिए असहाय छात्रों को झारखंड सरकार पढ़ने के लिए पैसे मुहैया कराएगी. इस योजना के तहत छात्रों को 15 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. झारखंड सरकार के इस योजना का लाभ वैसे छात्र उठा सकते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है और बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं. आइए जानते हैं कि कैसे छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिया क्या योग्यता क्या है और कैसे छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

लोन चुकाने के लिए मिलेगा इतना समय

जो भी लाभूक छात्र अपनी उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें सरकार 4 लाख से 15 लाख रुपए तक का लोन मुहैया करा रही है. अगर इस योजना के तहत कोई भी छात्र 4 लाख रुपए तक का लोन लेता है तो फिर उन्हें ब्याज नहीं देना होगा. यानी की 4 लाख रुपए 0% के इंटरेस्ट पर छात्रों को सरकार दे रही है. वहीं, जो भी छात्र 15 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें 4 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर लोन सरकार दे रही है. वहीं, सि लोन को चुकाने के लिए लाभूक छात्र को 15 साल तक का समय दिया जाएगा. वहीं, सरकार बिना किसी गारंटी के बैंक के जरिए यह लोन छात्रों को मुहैया करा रही है. यानी की लोन लेने वाले छात्रों को किसी भी तरह की गारंटी या सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होगी. और तो और किसी भी आय वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने वाला छात्र झारखंड का ही स्थायी निवासी हो.
  • छात्र की आय 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
  • कम से कम छात्र 12वीं पास होना चाहिए.

ये लगेंगे जरूरी दस्तावेज (Required Documents)

  • 10वीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट
  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड
  • आवेदक छात्र के माता-पिता का आधार कार्ड
  • आवेदक छात्र का पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
  • माता-पिता (सह-आवेदक का पैन कार्ड) यदि उपलब्ध हो
  • सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यंका का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक छात्र का कलर पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता विवरण,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • झारखंड का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र,

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने के लिए छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर छात्र को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉग इन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर नीचे दिए गए कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर अलग-अलग ओटीपी आएंगे जिसे आपको मांगे गए ओटीपी के स्थान पर दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक कर देना है. जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.  

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अब लॉग इन करना है जिसके लिए आपको आधिकारिक साइट पर ऑप्शन मिल जाएगा. लॉग-इन के लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी मांगा जाएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए पासवर्ड को डालें और फिर कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद लॉग-इन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपसे कई जानकारियां मांगी जाएगी. जैसे की-

  • पूरा नाम (Full Name)
  • जन्म तिथि (Date Of Birth)
  • वर्तमान पता (Present Address)
  • राज्य (State)
  • डिस्ट्रिक्ट (District)
  • शहर (City)
  • ब्लॉक (Block)
  • पोस्टल कोड (Postal Code)
  • इसके बाद फोटो और साइन (Upload Profile Photo & Signature)
  • इन सबको भरने के बाद सबमिट (Submit) पर क्लिक कर दें.

सबमिट पर क्लिक करते ही आपको झारखंड गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का फोटो दिखाई देगा जिसे आप प्रिंट करके रख सकते हैं.

Published at:28 Dec 2024 04:46 PM (IST)
Tags:गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनास्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनास्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभगुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2024गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखंडगुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाझारखंड सरकार द्वारा गुरुजी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजनास्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखंड सरकारझारखंड सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाक्रेडिट कार्ड योजनागुरुजी क्रेडिट कार्ड नया अपडेटguruji student credit card jharkhandjharkhand guruji student credit card online applyguruji credit card jharkhandjharkhand guruji credit card schemeguruji student credit card yojanaguruji credit card yojanastudent credit card yojanaguruji student credit cardjharkhand guruji credit card yojanaguruji student credit card apply onlineguruji credit card schemejharkhand student credit card applyguruji student credit card kaise milega
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.