☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. TNP Explainer

अगर आप हैं किसान और झेल रहे हैं कर्ज की मार तो घबराएं नहीं, हेमंत सरकार कर रही ऋण माफ, जानिए कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

अगर आप हैं किसान और झेल रहे हैं कर्ज की मार तो घबराएं नहीं, हेमंत सरकार कर रही ऋण माफ, जानिए कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

रांची(RANCHI): राज्य में कई किसान ऐसे हैं जिनके पास खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पीस नहीं होते हैं और फिर वे बैंक या किसी लोन देने वाली संस्थान से लोन ले लेते हैं. वहीं, लोन ले कर खेती करने के बाद अगर उपज अच्छी नहीं हुई या फिर बाजार में अच्छे दामों में नहीं बिकी तो उनका बहुत नुकसान हो जाता है. ऐसे में वे तय सीमा पर लोन के पैसे चुकाने में भी असमर्थ रहते हैं. कई किसान तो हताश होकर आत्महत्या तक की कोशिश कर लेते हैं. ऐसे में किसानों की मदद व उन्हें कृषि के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार आगे आई है. किसानों पर कर्ज का दबाव ज्यादा न पड़े इसके लिए हेमंत सरकार ‘झारखंड किसान ऋण माफी योजना’ चला रही है. जिसके तहत सरकार द्वारा किसानों के 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ कर दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे किसान उठा सकते हैं इस योजना का लाभ. 

क्या है ‘झारखंड किसान ऋण माफी योजना’

राज्य में किसानों को कर्ज के बोझ से राहत दिलाने के लिए झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 7 जनवरी 2021 को "झारखंड कृषि ऋण माफी योजना" की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत किसानों के 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए के कर्ज को सरकार द्वारा माफ किया जा रहा है. यह योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. झारखंड राज्य में अब तक इस योजना का लाभ 4 लाख 69 हजार 495 किसान उठा चुके हैं. कर्ज के बोझ में दबे इन किसानों के कर्ज का भुगतान सरकार की तरफ से किया गया है. इस योजना के जरिए किसान कर्ज से मुक्त हो रहे हैं और उन्हें अधिक उत्पादन करने में सहायता मिल रही है.

योजना का लाभ

  • ‘झारखंड किसान कर्ज माफी योजना’ के जरिए राज्य के सभी किसानों के कर्ज को सरकार माफ कर रही है.
  • इस योजना में अब तक किसानों का 50 हजार रुपए तक का लोन माफ किया जा चुका है. लेकिन अब इसे सरकार ने 2 लाख रुपए तक कर दिया है.
  • अब तक इस योजना का लाभ 4 लाख 92 हजार 793 किसान उठा चुके हैं.
  • इस योजना से किसानों को लोन से राहत मिलेगी और उन्हें विस्थापन से बचाएगी.
  • इस योजना का लाभ अब तक साल 2020 के 31 मार्च से पहले किसानों द्वारा लिए गए कर्ज को माफ किया जा रहा है. लेकिन नए साल 2025 में पेश होने वाले बजट में आगे के किसानों के लिए प्रावधान बनाया जाएगा.

योजना का लाभ लेने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

  • झारखंड का मूल निवासी हो.
  • किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक हो.
  • 31 मार्च, 2020 से पहले कर्ज लेने वाले किसान ही अभी इस योजना के लिए योग्य होंगे.
  • किसान के लिए फसल ऋण का खाता मानक होना चाहिए.
  • किसान को पहले किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करना होगा.

ये लगेंगे जरूरी दस्तावेज

  • लाभूक किसान का आधार कार्ड
  • किसान का ऋण खाता
  • किसान का फोटो
  • किसान का हस्ताक्षर
  • किसान का कृषि भूमि संबंधित दस्तावेज
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

ऐसे करें आवेदन

  • झारखंड किसान ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in/Default पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर पंजीकरण (Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां लाभूक किसान को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद खोज (Search) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करते ही आपको आपकी जानकारी दिखाई देगी इसके बाद आगे के लिए प्रोसीड पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फार्म खुलेगा, जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
  • जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
  • अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको आपके आवेदन की एक रसीद मिलेगी, जिसे आप प्रिंट करके रख सकते हैं.
Published at:29 Dec 2024 05:57 PM (IST)
Tags:झारखंड किसान ऋण माफी योजना किसान कृषि ऋण माफी योजना झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2020 झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन झारखंड किसान ऋण माफी योजना के लिए योग्यता हेमंत सोरेन हेमंत सरकार झरखन योजनाएं हेमंत सरकार की योजनाएं झारखंड सरकारJharkhand Farmer Loan Waiver Scheme Farmer Agricultural Loan Waiver Scheme Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme 2020 How to apply for Jharkhand Agricultural Loan Waiver Scheme Eligibility for Jharkhand Farmer Loan Waiver Scheme Hemant Soren Hemant Government Jharkhan Schemes Hemant Government Schemes of Jharkhand Government
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.