टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. साथ ही भारतीय टीम के कई ऐसे दिग्गज कप्तान रहे जिन्होंने भारतीय टीम को नई उचाईयों पर पहुंचाया है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अब यूएसए की टीम से क्रिकेट खेलेंगे. जिसकी शुरुआत वह मार्च 2024 से करने जा रहे है. बता दें कि उन्होंने यूएसए की टीम से खेलने के लिए जरूरी सारे नियम पूरे कर लिए हैं. इसी बीच अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए की स्क्वाड में जगह मिलती है. तो वह भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. और सबसे दिलचस्प बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और यूएसए एक ही ग्रुप में शामिल है.
12 साल पहले भारतीय टीम को बनाया था वर्ल्ड कप का चैंपियन
बता दें कि उन्मुक्त चंद ने 12 साल पहले यानी 2012 मे भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था. उन्होंने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन की यादगार कप्तानी पारी खेल भारतीट टीम को ट्रॉफी दिलाई थी. वह इसके बाद भारत की अंडर-23 टीम और इंडिया-ए की ओर से भी क्रिकेट खेले थे. साथ ही उन्हें IPL में दिल्ली, राजस्थान और मुंबई की टीमों में भी खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन अच्छा परफॉर्मेंस नहीं करने के कारण उन्हें कभी भारतीय टीम से बुलावा नहीं आया. जिसके बाद उन्मुक्त ने BCCI के साथ सारे एग्रीमेंट खत्म कर विदेश में खेलना शुरू किया. अब वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएसए की टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हैं.
बाबर आजम के साथ तस्वीर हो रही वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया में उनमुक्त चंद की एक तस्विर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ खुब वायरल हो रही है. दरअसल यह तस्वीर 2012 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के समय की है. इस तस्विर को उनमुक्त चंद के फैंस काफी शेेयर कर रहे है. साथ ही तस्विर के साथ यह लिख रहे है. कि भारतीय के क्रिकेट वोर्ड ऐसे कई खिलाड़ी जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे. उन्हे दरकिनार कर दिया जाता है.