टीएनपी डेस्क (TNP DESK): वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. बीते सात मैचों में भारतीय टीम के तमाम बल्लेबाज और गेंदबाज लगातार अच्छे प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल के टॉप में बना हुआ है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को करारा झटका मिला है. बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पंड्या चोट की वजह से वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गए है. इसकी पुष्टि आईसीसी ने अधिकारिक तौर पर कर दी है. अब हार्दिक पंड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है.
बांग्लादेश के खिलफ मैच खेलने के दौरान हुए थे चोटिल
आपकों बता दें कि 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पूणे में मैच खेलने के दौरान उनका एंकल ट्विस्ट हो गया था. जिसकी वजह से मैच के दौरान ही वह जमीन पर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया था.
बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट अकादमी में चल रहा ट्रीटमेंट
फिलहाल उनका इलाज बेंगलुरू के नेशनल क्रिकेट अकादमी में चल रहा है. यह कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पंड्या जल्द ही भारतीय टीम में शामिल हो जाएंगे, लेकिन आईसीसी के द्वारा दिए गए न्यूज ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और तमाम फैंस को करारा झटका दिया है.
वर्ल्ड कप में हार्दिक ने लिए 5 विकेट
बता दें कि वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या ने अब तक कुल 4 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 6.84 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए है. हालांकि इन चार मैचों में उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 11 रन ही बनाए है.
यह भी पढ़े
झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का सेमीफाइनल आज, भारत और कोरिया के बीच होगा मुकाबला