टीएनपी डेस्क: अगले साल 2025 की 13 जनवरी से फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है. महाकुंभ को लेकर यूपी राज्य सरकार जोरों-शोरों से सारी तैयारियों में जुटी हुई है. इस महाकुंभ में देश-विदेशों से भी करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. इन श्रद्धालुओं के लिए वहां रुकने के लिए टेंट की सुविधा होती है, जहां श्रद्धालु कुछ शुल्क दे कर रुकते हैं. ऐसे में महाकुंभ के आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड यानी IRCTC भी अपनी तैयारियों में जुट चुका है. दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और ठहरने के लिए IRCTC एक नई सुविधा प्रदान कर रहा है. अब IRCTC अपनी आईआरसीटीसी टेंट सिटी बुकिंग के जरिए श्रद्धालुओं को टेंट बुक करने की भी सुविधा दे रहा है. आइए जानते हैं कि IRCTC से टेंट बुक करने में कितनी फीस लगेगी और क्या है प्रोसेस.
टेंट में ये मिलेगी सुविधा
महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को IRCTC दो तरह के टेंट डीलक्स और प्रीमियम टेंट बुक करने का ऑप्शन दे रहा है. डीलक्स टेंट की बात करें तो इसमें एक बेडरूम के साथ अटैच्ड वॉशरूम और बैठने की जगह शामिल है. वहीं, प्रीमियम टेंट में डीलक्स टेंट की सुविधाओं के साथ-साथ अलग से ड्राइंग स्पेस भी होगा. श्रद्धालुओं को तीनों समय का खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही हर टेंट में 24 घंटे ठंड और गर्म पानी के अलावा जरूरी सामग्री की व्यवस्था श्रद्धालुओं को मिलेगी. दोनों ही टेंट आरामदायक और साफ-सफाई को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं. साथ ही IRCTC टेंट सिटी में बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था है. IRCTC द्वारा टेंट में 24 घंटे मेडिकल हेल्प और सुरक्षा की सुविधा भी दी जाएगी.
ये है किराया
सिंगल ऑक्यूपेंसी (Single Occcupancy)
डीलक्स रूम: 10,500 रुपए
प्रीमियम रूम: 15,525 रुपए
डबल ऑक्यूपेंसी (Double Occcupancy)
डीलक्स रूम: 12,000 रुपए
प्रीमियम रूम:18,000 रुपए डीलक्स रूम
एक्स्ट्रा बेडिंग (Extra Bed)
डीलक्स रूम: 4,200 रुपए
प्रीमियम रूम: 6,300 रुपए
ऐसे करें बुकिंग
- टेंट बुकिंग के बारे में जानने के लिए IRCTC की आधिकारिक टूरिज्म वेबसाइट पर जा कर आप जानकारी ले सकते हैं.
- IRCTC टेंट सिटी में टेंट की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाईट www.irctctourism.com पर जाकर टेंट बुक कर सकते हैं.
- आप चाहे तो आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 1800110139 पर भी कॉल कर के या फिर +91-8076025236 पर 'महाकुंभ IRCTC' 'टाइप कर टेंट बुक कर सकते हैं.
- IRCTC टेंट बुकिंग के लिए mahakumbh@irctc.com ईमेल कर भी आप अपने टेंट की बुकिंग कर सकते हैं.