टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. तीन हिंदी राज्यों में हुए चुनाव का परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया है. तीनों राज्यों में बीजेपी ने सत्ता हासिल की है या फिर बनाए रखी है. भाजपा ने कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को भी इस विधानसभा चुनाव में उतारा था. अब चूंकि से सभी लोग जीत गए हैं तो उन लोगों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
जानिए पूरा मामला विस्तार से
ऐसे 10 भाजपा सांसद हैं जो पार्टी के निर्देशानुसार अलग-अलग राज्यों से विधानसभा का चुनाव लड़े थे. इनकी जीत हुई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद यह तय हुआ कि विधानसभा चुनाव में जीते गए सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए.पार्टी के इस निर्देश के बाद सभी 10 भाजपा सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
इस्तीफा देने वाले नेताओं के नाम
मध्य प्रदेश से प्रह्लाद सिंह पटेल,नरेंद्र सिंह तोमर,राकेश सिंह,उदय प्रताप और प्रीति पाठक ने इस्तीफा दिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमत सांई विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा राज्यवर्धन सिंह राठौर,दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बने थे और उन्होंने चुनाव जीता है इन लोगों ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.