धनबाद(DHANBAD):बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है.जहा सड़क किनारे बीते 24 घंटे से एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा था.स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक कचरा चुनकर अपना जीवन यापन करता था और उसकी मौत शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे ही हो गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी थी, लेकिन देर रात तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.
मामला मीडिया में आने के बाद हरकत में आई पुलिस
शनिवार सुबह जब मामला मीडिया में आया, तब पुलिस हरकत में आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जेएलकेएम नेता हरेंद्र रजक ने बरवाअड्डा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस सिर्फ उगाही में लगी रहती है, आम जनता की परेशानियों से उसे कोई मतलब नहीं है.उनका कहना है कि किसान चौक के पास हमेशा पेट्रोलिंग वाहन खड़ी रहती है, फिर भी शव 24 घंटे तक यूं ही पड़ा रहा.
मृतक वासेपुर का रहने वाला बताया जा रहा है
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार सुबह 10 बजे ही दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. मृतक वासेपुर का रहने वाला बताया जा रहा है और कई वर्षों से किसान चौक के आसपास कचरा चुनकर अपना गुजर-बसर करता था.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
