धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल में एक समय की सबसे मजबूत यूनियन इंटक लगातार कमजोर हो रही है. इधर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एक निर्णय से ददई गुट को बड़ा झटका लगा है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इंटक रेड्डी गुट को ही ऑफिशियल बॉडी माना है. महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इंटक की सदस्यता और अन्य बिंदुओं की जांच के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी जी संजीव रेड्डी के नेतृत्व वाली इंटक को ऑफिशियल बॉडी के रूप में स्वीकृति देती है. आगे कहा गया है कि 2 सदस्य कमेटी की अनुशंसा पर इंटक मसले का हल करने और स्थिति पर नजर रखने के लिए तारिक अनवर के नेतृत्व में 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. साथ ही संजीव रेड्डी और ददई गुट से कहा गया है कि अविलंब इंटक से संबंधित सभी केस वापस ले लिए जाएं. आगे यह भी कहा गया है कि संजीव रेड्डी और ददई दुबे आपसी मतभेद को दूर करें और मिलकर काम करें. सोनिया गांधी ने इंटक विवाद खत्म करने के लिए 2 सदस्य कमेटी बनाई थी.
कमेटी ने सुनी दोनों पक्षों की बात
कमेटी ने दोनों पक्षों के साथ कई दौर की बातचीत की और उसके बाद यह निर्णय आया है. इधर इंटक नेता ए के झा ने कहा है कि यह निर्णय किसी की हार या जीत नहीं है. इंटक को मजबूत करने की पहल है. अब सभी मिलजुलकर इसको मजबूत करेंगे. पार्टी की ओर से यह सराहनीय पहल है. दूसरी ओर इंटक के महामंत्री एनजी अरुण ने कहा है कि अब तक उन्हें कोई संदेश नहीं मिला है. रही बात ऑफिशियल बॉडी की तो ऐसा कुछ नहीं होता है. इंटक कांग्रेस के विचार से प्रभावित है. ददई गुट को जो भी बात करनी होगी, सोनिया गांधी से करेगा. मतलब साफ है कि इस पत्र के बाद भी कोयलांचल में इंटक का विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. देखना है आगे इस मामले में क्या होता है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद