रांची (TNP Desk) : न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. इस बार सेना की जमीन से जुड़े मामले को लेकर नहीं बल्कि दूसरे मामले को लेकर चर्चा में है. उनकी एक तस्वीर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ देखी जा रही है, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. लोग भी चर्चा करने लगे हैं कि क्या दागी कारोबारी विष्णु अग्रवाल भाजपा में शामिल हो रहे हैं. या ईडी के डर से बीजेपी के शरण में झुक गये हैं. जो भी हो लेकिन ये तस्वीर सबकुछ बयां कर रही है.
दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को रांची पहुंची, वे यहां बेहतर इस्टर्न इंडिया के लिए झारखंड का विकास विषय पर आयोजित गोष्ठी में शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. दोनों अतिथियों का स्वागत झारखंड ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने किया था. इसी कार्यक्रम में कारोबारी विष्णु अग्रवाल भी देखे गये. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बुके देकर स्वागत करते हुए दिखायी दिए. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी थे. अब यही तस्वीर वायरल हो गई है और कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है. बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ईडी की कार्रवाई भी ताबड़तोड़ चल रही है. अभी हाल ही ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलग के पीएम संजीव लाल के नौकर जहांगीर के ठिकानों से करीब 40 करोड़ रुपए बरामद हुए. वहीं सेना की जमीन घोटाले मामले में पिछले साल 31 जुलाई 2023 को विष्णु अग्रवाल को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था और कई दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया था.
अभी हाल ही में विष्णु अग्रवाल को हाईकोर्ट से मिली है जमानत
कारोबारी विष्णु अग्रवाल को इसी साल 12 जनवरी 2024 को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है. अदालत ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है. इन पर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित जमीन के एक प्लॉट के दस्तावेज में हेराफेरी कर खरीद-बिक्री का आरोप है. इस मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद 31 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया था, तब से वह होटवार जेल में थे. जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कई जमीन दलाल समेत अंचलकर्मियों को भी ईडी ने अरेस्ट किया था. इसी मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन भी होटवार जेल में है.