लोहरदगा (LOHARDAGA) : सुखदेव भगत ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के खिलाफ हाईकोर्ट में उनके विधानसभा चुनाव में जीत के मामले को लेकर याचिका दायर की थी. जो उन्होंने वापस ले ली. बता दें कि सुखदेव भगत ने विधानसभा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव पर विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ बातों को छुपाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
जानिए याचिका वापस लेने पर सुखदेव भगत ने क्या दिया तर्क
इस पूरे मामले में सुखदेव भगत ने कहा की झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा विधानसभा के विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने चुनाव के दौरान कुछ बातों को छुपाने का काम किया है. जो आज भी सत्य है. सुखदेव भगत के द्वारा भाजपा के उम्मीदवार के रूप में और डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने का काम लोहरदगा विधानसभा से इस बार कार्य किया गया था. सुखदेव भगत तत्कालीन भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव हारने के बाद पूरे मामले को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, और डॉ रामेश्वर उरांव पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए इनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. लेकिन अब सुखदेव भगत वापस कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में इन्होंने कहा की स्वविवेक से इन्होंने हाइकोर्ट में दायर की याचिका वापस ली है. इसके लिए इन्हें किसी भी प्रकार का दवाब या आग्रह नहीं किया गया था, इन्होंने कहा की कांग्रेस में रहकर कांग्रेसी के विरुद्ध नहीं जा सकते हैं इसलिए यह कदम इनके द्वारा उठाया गया है.
रिपोर्टः लोहरदगा ब्यूरो