रांची(RANCHI): कोल्हान में पिछले एक साल से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस अभियान में पिछले दो माह में चार जवानों की शहादत हुई. शुक्रवार को नक्सली और सुरक्षा बल आमने सामने आगए दोनों ओर से कई राउंड गोली चली.इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी चोट पहुंचाने का पुलिस ने दावा किया है.इस मुठभेड़ में घायल नक्सली को पुलिस ने कोल्हान के जंगल से निकाल कर बेहतर इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट कर लाया है.इससे पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों ने देखा.
अगर बात कोल्हान की करें तो कोल्हान में इसी नक्सली दस्ते में अब तक चार जवानों को शहीद कर दिया है.इसके अलावा दर्जनों जवान घायल हुए है.इसके बावजूद जब नाबालिग नक्सली मुठभेड़ में घायल हो गया.नक्सली अपने साथी को घायल अवस्था में छोड़ कर फरार हो गए.बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने घायल नाबालिग नक्सली को पहले इलाज के लिए चाइबासा के अस्पताल पहुंचाया. जहां हालात गंभीर बताई गई तो उसे हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची पहुंचाया.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बना कर रिम्स पहुंचाया.फिलहाल रिम्स में कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा है.अब नाबालिग नक्सली का इलाज रिम्स के चिकित्सकों के देख रेख में किया जा रहा है.