टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश-दुनिया से आए दिन साइबर ठगी का मामला सामने आता रहता है. साइबर ठग हर दिन ना जानें कितने लोगों से ऑनलाइन ठगी कर उन्हें अपना शिकार बनाते है. हर दिन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को चूना लगाते हैं. यहां तक की नकली पुलिस बन भी लोगों को वीडियो कॉल कर के बेवकूफ बना कर लाखों-करोड़ों की ठगी कर लेते है. लेकिन ऐसा करना एक ठग को ही भारी पड़ गया है. ऐसे में एक ताजा मामला केरल से सामने आया है. जहां एक ठग पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस अधिकारी बताकर केरल के त्रिशूर साइबर सेल को वीडियो कॉल कर दी. यहीं नहीं ठग ने नकली पुलिस स्टेशन की सेटअप भी कर दी थी, लेकिन वह उस टाइम चकमा खा गया जब पता चला कि वो असली पुलिस अधिकारियों से बात कर रहा है.
वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
अब इस घटना का वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस की वर्दी पहने ठग ने खुद को मुंबई पुलिस का एक अधिकारी बताया. लेकिन ठग के होश तब उड़ गए जब त्रिशूर पुलिस अधिकारी ने अपना कैमरा ऑन किया.
Hilarious 😂
— Komal (@Komal_Indian) November 15, 2024
There is this scam going on for some time now, where the scammer dresses as police officer and asks to pay money for some made-up thing...
This time, the scammer ended up dialing the Thrissur City Police cyber cell 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/tiCLa0jcIZ
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो अधिकारी ने अपना कैमरा बंद कर दिया. फिर उसने ठग से कहा, "मेरा कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है, सर." इस पर ठग ने अधिकारी पर कैमरा चालू करने का दबाव बनाया. अधिकारी ने कैमरा चालू किया और पूछा, "तुम क्या करते हो?" ठग अपने सामने असली पुलिस को देखकर हंसने लगा. ऐसा लगा मानो उसे तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ.
पुलिस अधिकारी ने ठग से कहा, "तुम ऐसा करना बंद करो...मेरे पास तुम्हारा पता, तुम्हारा स्थान और सब कुछ है. यह साइबर सेल है. बेहतर होगा कि तुम ऐसा करना बंद करो."त्रिशूर सिटी पुलिस द्वारा मंगलवार को शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ ही घंटों में इसे दो लाख से ज़्यादा बार देखा गया. इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स भी किए हैं.