रांची(RANCHI)- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह 21 दिसंबर तक चलेगा. पांच कार्य दिवस वाले सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं भाजपा विधायक दल की बैठक में इसके साथ संकेत नजर आए. विपन सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा. जानिए भाजपा विधायक जल की बैठक में क्या कुछ हुआ.
प्रदेश कार्यालय में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक
भाजपा विधायक दल की बैठक बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बाबूलाल मरांडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं इस बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में अमर कुमार बाउरी शामिल हुए.इसके अलावा विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण थे.दो माह पूर्व सचेतक नियुक्त किए गए जेपी भाई पटेल अभी इस बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी शामिल हुए.
भाजपा विधायक दल में क्या बनी रणनीति
भाजपा विधायक दल के कि गुरुवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई कांग्रेसी सांसद धीरज साहू के ठिकानों से अरबो रुपए की बरामद की का मामला सदन के अंदर और सदन के बाहर उठेगा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने कहा कि कांग्रेस किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिफ्ट है यह इसकी एक बानगी है इसके अलावा युवाओं के विषय को भी उठाया जाएगा सरकार अब तक नियोजन नीति नहीं बन पाई है सरकार को इस पर जवाब देने के लिए बाध्य किया जाएगा.इसके अतिरिक्त राज्य में अपराध की स्थिति पर भी मामला उठेगा.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में स्थिति ऐसी है की जेल के अंदर भी कैदी सुरक्षित नहीं हैं और रंगदारी, हत्या, लूटपाट,दुष्कर्म की सैकड़ो घटनाएं लगातार हो रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कथित रूप से खुद भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त हैं.इसके अलावा मुख्यमंत्री कानून को भी नहीं मान रहे हैं.प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा लगातार बुलावा भेजे जाने पर भी वे नहीं जा रहे हैं.ऐसे तमाम विषय सदन के अंदर और सदन के बाहर उठेंगे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरोधी दल के मुख्य सचिव तक बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार अगर विपक्ष के सवालों का जवाब देगी तो सहयोग किया जाएगा.