रांची(RANCHI): भाजपा में विस्तारक की एक अलग भूमिका होती है. विस्तारक शब्द का अगर विश्लेषण किया जाए तो इसे समझ में आ जाता है कि इनका काम विस्तार करने का है. विस्तार क्या करना है इसके बारे में जानना जरूरी है. दरअसल चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी का निचले स्तर पर मजबूती से विस्तार करना इनका मुख्य दायित्व है. इसके लिए समर्पित लोगों को तैयार किया जाता है.उन्हें सांगठनिक रूप से पार्टी की जड़ को मजबूत करने का दायित्व सौंपा जाता है.
विस्तारक को दी गई मोटरसाइकिल
वैसे फिलहाल तो कुछ महीनो में लोकसभा का चुनाव है लेकिन झारखंड में विधानसभा का चुनाव भी इसी साल होना है इसलिए पार्टी दोनों स्तर पर तैयारी कर रही है. विस्तारकों को पार्टी की ओर से नई-नई मोटरसाइकिल दी गई. इस मोटरसाइकिल से विस्तारक अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हैं. बूथ स्तर पर तैयारी की समीक्षा करते हैं. पार्टी की बूथ स्तरीय कमेटी के सदस्यों के द्वारा पन्ना प्रमुख से संपर्क को सुनिश्चित किया जाता है. उल्लेखनीय है कि भाजपा यह आराम से मनाती है कि बूथ चुनाव जीतने का बड़ा माध्यम है. इसलिए सबसे अधिक फोकस बूथ कमेटी पर दिया जाता है.
विस्तारकों को भाजपा क्या सुविधा देती है, जानिए
विस्तारक के चयन के बाद उन्हें पार्टी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है. सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तारक को प्रशिक्षण दिया गया. वैसे नियुक्ति तो विधानसभा स्तर पर होती है यानी झारखंड में 81 विधानसभा की सीटें हैं. इसलिए सभी विधानसभा क्षेत्र में विस्तारक तैनात किए गए हैं. पार्टी की ओर से इन्हें नई मोटरसाइकिल दी गई है. इसके अलावा उन्हें पेट्रोल का खर्चा भी दिया जाता है. सूत्रों के अनुसार उन्हें एक निश्चित मासिक राशि भी दी जाती है ताकि वह अपना और अपने परिवार का खर्चा चला सकें. विस्तारकों का काम चुनाव तक अपने-अपने क्षेत्र में रहकर चुनाव की दृष्टिकोण से पार्टी की सांगठनिक संरचना को मजबूत करना होता है. उनके कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग होती है. सभी विस्तारक अपने-अपने क्षेत्र में घर से दूर प्रवास पर रहेंगे. घूम-घूम कर बैठक करते हैं और पार्टी के लोगों को दिए गए टास्क की प्रगति की समीक्षा भी करते हैं. इसके अलावा वे रिपोर्टिंग भी करते हैं यानी किन-किन क्षेत्रों में संगठन की स्थिति कैसी है, उनकी जानकारी भी देते हैं.