रांची(RANCHI) - झारखंड भाजपा के नए अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पार्टी आलाकमान को बहुत विश्वास है. बहुत भरोसे के साथ उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है. पार्टी आलाकमान का कई निर्देश बाबूलाल मरांडी को मिला है. उन्हें यह दायित्व जल्द पूरा करना है.
आलाकमान का क्या है बाबूलाल को निर्देश
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को जल्द से जल्द अपनी नई कमेटी का गठन करना है. फिलहाल दीपक प्रकाश के द्वारा बनाई गई कमेटी अभी काम कर रही है.लेकिन नई कमेटी एक माह के अंदर बनाने का निर्देश केंद्रीय इकाई के द्वारा दिया गया है. सामान्य रूप से किसी नए अध्यक्ष को अपनी कार्यसमिति गठन में 3 से 4 महीने लग जाते हैं लेकिन इस बार यह काम जल्दी से करना है क्योंकि लोकसभा का चुनाव कुछ महीनों बाद ही है. इस दिशा में बाबूलाल मरांडी ने मंथन शुरू कर दिया है.
फिलहाल पूरे प्रदेश से बाबूलाल मरांडी के करीबी नेता और कार्यकर्ता उनसे मोराबादी आवास या प्रदेश कार्यालय में मिल रहे हैं. नई कमेटी में जगह पाने के लिए कई नेता जो अब तक उपेक्षित रहे,वे गणेश परिक्रमा शुरू कर दिए हैं. झारखंड विकास मोर्चा मैं साथ रहे पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का दिल फिर आया है. उनकी चलती बढ़ गई है.