पतरातू(PATRATU): ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा-2 के सचिव अजित कुमार ने रविवार को दामोदर नदी स्थित पंप हाउस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंप हाउस का कुंआ जर्जर हालत में है. बता दें कि दामोदर नदी का पानी दामोदर नदी में बने कुंआ में जमा होता है और इसमें लगे भीएस पंप के माध्यम से पानी स्टीम कॉलोनी और डीजल कॉलोनी फिल्टर हाउस में सप्लाई किया जाता है.
वहीं, इस कुंआ के बने हुए काफी लंबा समय बीत गया है और रख-रखाव सही नहीं होने के कारण आज जर्जर हो गया है. भीएस पंप इस कुंआ में लगा हुआ है जरुरत पड़ने पर इसका मरम्मत रेल कर्मचारी करते हैं. कुंआ जर्जर होने की वजह से कभी भी कुंआ में मोटर पंप रिपेयरिंग के दौरान दुर्घटना हो सकता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित रेल अधिकारी को इसका संज्ञान लेना चाहिए. अजित कुमार ने यहां तक कहा कि मीटिंग के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के सामने इस मुद्दे को रखा जाएगा.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़