टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के अधिकतम जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि आगे भी ये गिरावट जारी रहेगी. जिससे झारखंड में प्रचंड ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो ला नीना का जबरदस्त असर झारखंड के अधिकांश जिलों में आनेवाले समय में देखने को मिलेगा. जिसकी वजह से धीरे-धीरे न्यूनतम तापमन में लगातार गिरावट होगी जिसकी वजह से कनकनी भी बढ़ेगी.
कोहरे के बीच शुरु होगी झारखंड चुनाव की काउंटिंग
वहीं यानि शनिवार के मौसम की बात करें, तो आज झारखंड विधानसभा के कुल 81 सीटों वोटों की गिनती हो रही है, आज झारखंड के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.दोपहर के समय अच्छी धूप खिलेगी. वही ठंडी हवा और धूप का मिला जुला सामंजस्य लोगों को काफी पसंद आएगा.वहीं शाम होते ही न्यूनतम तापमन में गिरावट आयेगी, जिसकीवजह से रात के समय के समय लोगों को ठंड का एहसास होगा. जिस तरह से झारखंड में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है,उससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
पढ़ें पीछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकतम जिलों का मौसम शुष्क रहा. वहीं सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 30.0 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सबसे कम तापमान गढ़वा में 10.9 दर्ज किया गया,वहीं रात के समय लोगों को काफी ठंड लगी.वहींआज झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है आज मौसम शुष्क रहने वाला है.