टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मानसून की दस्तक हो चुकी है, कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है लेकिन कुछ जिलों में अभी भी बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं.मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि झारखंड के कुछ जिलों में 26 और 27 जून को मूसलाधार बारिश होगी. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.झारखंड के पिछले 24 घंटे में मौसम की बात की जाए तो जमशेदपुर में मंगलवार की दोपहर .2 बजे के करीब हल्की बारिश हुई वहीं तेज हवाओं की वजह से मौसम सुहाना हो गया. वहीं आज बुधवार को सुबह से ही कड़क धूप खिली हुई है. आज यानी बुधवार के मौसम की बात करे तो आज झारखंड की कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
आज से 29 जून तक झारखंड के इन जिलो में होगी बारिश
वही, झारखंड में 26, 28 जून और 29 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.आज यानी बुधवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश हो सकती है.
संथाल परगना के इन जिलों में 26-27 जून को बरसेंगे बादल
वही आपको बता दें कि आज झारखंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से के संताल परगना के जिन जिलों में बारिश की संभावना है उन जिलों में दुमका, गोड्डा, देवघर जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल है. वहीं दक्षिण-पूर्वी हिस्से के पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में भी बारिश हो सकती हैं.
28 जून को उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में बारिश की उम्मीद
वही 28 जून को राज्य के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है. जिसमे लातेहार,गुमला,पलामू,चतरा, लोहरदगा गढ़वा जिला शामिल है.29 जून को जिन जिलों में बारिश होने की सम्भावना है.उन जिलों में कोडरमा,रांची, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग शामिल है.