टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में पिछले कुछ दिनों से लोग हीट वेव और गर्मी की मार झेल रहे हैं. इस साल अप्रैल के महीने में ही हीट वेव ने खूब कहर बरपाया. अप्रैल माह में पहली बार राजधानी का टेंपरेचर 40.1 तक पहुंच गया. हालांकि बीच में हल्की बारिश हुई लेकिन उससे कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. लेकिन अब कल यानी 6 मई से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. कल से कुछ जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे
लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 6 से 9 मई को झारखंड में बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी. मौसम विभाग की माने तो यदि झारखंड में बारिश होती है तो सभी जिलों का तापमान 35 डिग्री से नीचे चला जाएगा यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी
3 से 4 डिग्री गिरा झारखंड का तापमान
वही आज यानी 5 मई के मौसम की बात की जाए तो आज से मौसम विभाग की ओर से मौसम में थोड़े बदलाव की संभावना जताई गई थी लेकिन आज बारिश नहीं होगी जिस तरीके से आज सुबह में कड़कती धूप खिली हुई है उसके हिसाब से आज मौसम में बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है लेकिन आज से ही मौसम में बदलाव लोगों को देखने को मिलेगा. कल से यानी 6 मई से लोगों को आसमान में बादल छाए हुए दिखेंगे वहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी.