टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूरे देश में इन दिनों मानसून की बारिश हो रही है.वहीं झारखंड, बिहार और बंगाल में भी अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है.झारखंड में आज के मौसम की बात की जाये तो आज झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.जिसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधान होने की चेतावनी दी है.
आज झारखंड के उत्तरी और मध्य भाग में भारी बारिश की संभावना है
आईएमडी की माने तो आज झारखंड के उत्तरी और मध्य भाग में भारी बारिश की संभावना है. झारखंड की राजधानी रांची लातेहार, कोडरमा, रामगढ़, हज़ारीबाग़, चतरा पलामू और गढ़वा में भारी बारिश हो सकती है. आज इन जिलों में दिन भर बादल छाए रह सकते हैं.वही झमाझम बारिश भी होगी जैसे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरुरत
आपको बतायें कि आज झारखंड के संथाल परगना और कोयलांचल में भी भारी बारिश की उम्मीद जतायी गयी है. संथाल परगना के गोड्डा दुमका,देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा में आज भारी बारिश होगी.इसके साथ ही कोयलांचल के तीन जिलों गिरिडीह,बोकारो, धनबाद में मौसम विभाग में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.