टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रविवार के दिन राजधानी रांची,कोल्हान और पलामू प्रमंडल और कोयलांचल के कई जिलों में भारी बारिश हुई. जिसका कहर भी देखने को मिला. पलामू लातेहार और गिरिडीह में जान माल का भी नुकसान हुआ.भारी बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई.बात अगर कोल्हान के सरायकेला और जमशेदपुर की करे तो यहां पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है कभी मूसलाधार तो कभी धीमी हो रही बारिश की वजह से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो चुका है,पारा गिरने की वजह से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.ठंड बढने की वजह से लोग अब कंबल ओढ़कर सो रहे हैं
आज भी पलामू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज भी पलामू प्रमंडल में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.वही आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क करने के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.वही राजधानी रांची की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार 21 सितंबर तक यहां बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
रविवार को हुई बारिश की वजह से जान माल का भी लोगों को खूब नुकसान हुआ
आपको बताएं कि मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड के 6 जिलों में देखने को मिलेगा जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.रविवार को हुई बारिश की वजह से जान माल का भी लोगों को खूब नुकसान हुआ. झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर के देवगन गांव में एक 12 साल के बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई.वहीं लातेहार के महुआ डांड में बुढ़वा नदी के तेज बहाव में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.मेरे गिरिडीह में भी खदान धंसने से हादसा हुआ.
राजधानी रांची के मौसम का भी बदला हुआ है मिजाज
आपको बताये कि मौसम विभाग ने 6 जिलों में रविवार के दिन भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी किया था जिसका असर भी इन जिलों में देखने को मिला.पिछले 24 घंटे में गढ़वा में 152 मिली मीटर बारिश हुई. वही अन्य जिलों में भी तेज बारिश देखी गई.शनिवार की शाम से ही राजधानी रांची का भी मौसम के मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है रविवार को पूरे दिन रात बारिश हुई.
निम्न दबाव का असर 48 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ जाएगा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि निम्न दबाव का असर अब धीरे-धीरे झारखंड से खत्म होगा और यह 48 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ जाएगा. जिससे झारखंड के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.वही आज यानी सोमवार के दिन भी पलामू प्रमंडल में भारी बारिश की भी संभावना है आज लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.