धनबाद (DHANBAD) : गरीब झारखंड के अमीर निलंबित अधिकारी. एसीबी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, आईएएस अधिकारी विनय चौबे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. खुद के साथ ससुराल पक्ष को धनवान बनने वाले विनय चौबे और उनके परिवार के लोगों की विदेश यात्रा पर "साली" कनेक्शन भी सामने आया है. जांच में सामने आया है कि 2017 से लेकर 2024 के बीच उनके पारिवारिक सदस्यों ने 10 बार विदेश यात्राएं की. इन यात्राओं में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया डेनमार्क, थाईलैंड जैसे देश शामिल थे.
इन सारी यात्राओं का खर्च विनय चौबे की साली ने उठाया था. जाँच एजेंसी इसे संदेहास्पद मान रही है. जांच एजेंसी का मानना है कि रिश्तेदार के जरिए खर्च करवाना इनडायरेक्ट पेमेंट सिस्टम का हिस्सा हो सकता है. विदेश यात्राओं के टिकट, होटल और अन्य खर्चो के वास्तविक स्त्रोत का पता लगाने के लिए बैंक खातों, लेन देन और यात्रा संबंधी कागजातों की जांच की जा रही है.
यह भी पता लगाया जा रहा है कि विदेश यात्राओं के बाद क्या किसी रिश्तेदार को कोई लाभ पहुंचा है अथवा नहीं. यह भी बात सामने आई है कि निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे ने अशोकनगर में अपने ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी के नाम पर 20 डिसमिल जमीन खरीदी थी. उक्त जमीन की रजिस्ट्री 2021 में हुई थी. जांच में यह भी बात सामने आई है कि इस जमीन के लिए तीन करोड रुपए का भुगतान किया गया था. राशि का भुगतान विनय कुमार चौबे और उनकी पत्नी के खाते से हुआ था. एसीबी ने विनय कुमार चौबे की पत्नी से भी पूछताछ की है.
अशोकनगर की जमीन के बारे में भी जानकारी लेनी चाही लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला. बता दें कि 24 नवंबर को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. इस प्राथमिकी में एसीबी ने निलंबित अधिकारी विनय कुमार चौबे सहित उनकी पत्नी, उनके ससुर, साला, साल की पत्नी, सहयोगी विनय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह की पत्नी को नामजद आरोपी बनाया था. जांच अभी चल रही है. माना जा रहा है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, प्याज के छिलके की भांति मामले सामने आते जाएंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
